मिनी काशी में सजेगा महाशिवरात्रि का भव्य मेला, हटकेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ेगा आस्था का सैलाब: रायपुर : राजधानी रायपुर का ऐतिहासिक हटके...
मिनी काशी में सजेगा महाशिवरात्रि का भव्य मेला, हटकेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ेगा आस्था का सैलाब:
रायपुर : राजधानी रायपुर का ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर, जिसे मिनी काशी भी कहा जाता है, महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भक्तिमय माहौल से सराबोर रहेगा। 26 फरवरी को मनाए जाने वाले इस पावन पर्व के लिए मंदिर और उसके आसपास विशेष सजावट की जा रही है।
भक्तों की आस्था और शिवलिंग का अलौकिक श्रृंगार:
खारुन नदी के किनारे स्थित इस प्राचीन मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त से दोपहर तक जलाभिषेक का दौर चलेगा। शाम होते ही भगवान महादेव का महाकाल और अर्धनारीश्वर रूप में विशेष श्रृंगार किया जाएगा। श्रद्धालु बेलपत्र, भांग, धतूरा और दूध अर्पित कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
मंदिर परिसर में मेला, दर्शन व्यवस्था और विशेष इंतजाम:
महाशिवरात्रि के दिन मंदिर के चारों ओर विशाल मेला लगेगा, जहां श्रद्धालु दर्शन के साथ-साथ मेला घूमने का आनंद भी लेंगे। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष जलाभिषेक व्यवस्था की है। मुख्य द्वार पर जल पात्र रखा जाएगा, जिसमें जल अर्पित करने पर वह सीधे गर्भगृह में शिवलिंग पर चढ़ेगा, जिससे भीड़ का दबाव कम होगा और दर्शन में सहूलियत होगी।
हर तरफ गूंजेगा "हर-हर महादेव:
मंदिर परिसर और महादेवघाट क्षेत्र में भजन-कीर्तन और शिव तांडव स्तोत्र की गूंज सुनाई देगी। श्रद्धालु रातभर जागरण कर शिवभक्ति में लीन रहेंगे। सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने भी विशेष इंतजाम किए हैं।
शिवभक्तों के लिए विशेष आकर्षण:
रातभर शिव आराधना और भजन-कीर्तन
विशेष शिवलिंग श्रृंगार और अभिषेक
श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क जल सेवा और भंडारा
दर्शन व्यवस्था के लिए अलग लाइन और सुरक्षा इंतजाम
महाशिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर हटकेश्वर महादेव मंदिर में हर-हर महादेव के जयघोष के साथ आस्था और श्रद्धा की अनूठी छटा देखने को मिलेगी। भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं